वर्तमान में हिमाचल प्रदेश में कौन सी विधानसभा कार्यरत है – 13वीं
भारतीय जनता पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा का संबंध हिमाचल प्रदेश के किस जिला से है – बिलासपुर
कुल्लू की प्रसिद्ध लगघाटी के प्रमुख देवता है – कतरूसी नारायण (कतरूसी नारायण को घाटी में श्रीकृष्ण के नाम से भी जाना जाता है)
कुल्लू के सुप्रसिद्ध दशहरा मेले की शुरुआत किस शताब्दी से मानी जाती है – 16वी (उस समय कुल्लू के राजा जगत सिंह थे)