HP Current Affairs

11-09-2019

हिमाचल प्रदेश में रंगीन पॉलिथीन बैग पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया था – 1 जनवरी 1999

हिमाचल प्रदेश में 70 माइक्रोन से कम मोटाई वाले पॉलिथीन बैग पर रोक लगाई थी – 14 जून 2004

हिमाचल प्रदेश में प्लास्टिक बैग पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया था – 2 अक्टूबर 2009 में

हिमाचल प्रदेश में थर्माकोल कप तथा प्लेट के इस्तेमाल पर पाबंदी लगाई गई – 5 जून 2018 Ref.J

हाल ही में मशरूम सिटी ऑफ इंडिया की 22वीं वर्षगांठ का आयोजन कहां पर किया गया – मशरूम अनुसंधान निदेशालय चंबाघाट, सोलन

चंबा के पदमश्री विजेता विजय शर्मा किस क्षेत्र में ख्याति प्राप्त है – चित्रकला

भुट्टिको सहकारी सभा किस देश में अपने उत्पाद बेचेगी – पेरिस, फ्रांस

सोलन जिला के चंबाघाट में उगने वाला मशरूम किस विटामिन के लिए सहायक होता है – विटामिन D

Mushroom production was initiated in – 1961 (Solan)

पौंटा साहिब किस नदी के किनारे स्थित है – यमुना

बड़ा भंगाल से कौन सी नदी निकलती है – रावी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *