अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष की प्रमुख किसे बनाया गया है – क्रिस्टालिना जॉर्जीवा
आइसलैंड के राष्ट्रपति है – गुओनी जॉनेसन
यूनिवर्सिटी ऑफ आइसलैंड में भारत के सहयोग से हिंदी चेयर शुरू करने की सभी औपचारिकताएं पूरी हो गई हैं और जल्द ही वहां आइसलैंड वासियों के लिए हिंदी भाषा का अध्यापन शुरू हो जाएगा।
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन को बर्खास्त कर दिया है।
स्वामी विवेकानंद ने पहली बार अमेरिका के शिकागो शहर में विश्व धर्म संसद को कब संबोधित किया था – 11 सितंबर 1893
भूदान आंदोलन के जनक किसे माना जाता है – आचार्य विनोबा भावे
आचार्य विनोबा भावे का संबंध किस राज्य से था – महाराष्ट्र
BBIN क्या है – BBIN यानी बांग्लादेश, भूटान, भारत और नेपाल कनेक्टिविटी के मार्ग को प्रशस्त करता हैl
यह योजना चीन की वन बेल्ट वन रोड का जवाब बन सकती है
भारतीय का संस्थापक देश हैl
एशियाई विकास बैंक (एडीबी) इस प्रोजक्ट को वित्तीय मदद दे रहा है।