National & world Current Affairs

11-05-2019

उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने हनोई में भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित करते हुए भारत-वियतनाम के रिश्तों को और मजबूत बनाने पर जोर दिया।  Ref.A

अमेरिका की अंतरिक्ष एजेंसी नासा एक धूमकेतु से टकराकर उसके टुकड़े करने के लिए 2022 में अपना एक अंतरिक्ष यान रवाना करेगी। इसके जरिए नासा पहली बार किसी अंतरिक्ष पिंड को पृथ्वी से टकराने से पहले नष्ट करने की खगोलीय रक्षा तकनीक का प्रदर्शन करेगी।  Ref.A

पेरिस सेंट-जर्मेन के दिग्गज फुटबालर नेमार को तीन मैचों के लिए प्रतिबंधित लगाने के अलावा फ्रेंच कप के फाइनल में हार के बाद प्रशंसक से भिड़ने के कारण दो मैचों के लिए निलंबित-प्रतिबंध भी लगाया गया। Ref.A

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *