अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी पद्मश्री अजय ठाकुर सहित उनके गांव नालागढ़ के दभोटा के चार खिलाड़ी प्रो-कबड्डी सीजन-7 में खेलेंगे। Ref.A
हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला प्रदेश के स्कूलों में न्यूरो साइंस एंड मेटा लर्निंग विषय की पढ़ाई शुरू करेगा। इसी सत्र से नौवीं कक्षा के विद्यार्थी नए वोकेशनल कोर्स में पढ़ाई कर सकते हैं। Ref.A
हिमाचल सरकार ने अपने हिस्से की बिजली को दूसरे राज्यों को बेचने के लिए इन राज्यों से करार कर लिया है। प्रदेश सरकार बिहार, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र व दिल्ली को बिजली बेचेगी। Ref.D
पांच हजार हिंदी शब्दों के दस हजार पहाड़ी पर्यायवाची शब्दों पर डिक्शनरी का पहला प्रारूप तैयार हो गया है। Ref.D