हाल ही में हिमाचल प्रदेश के किस खिलाड़ी द्वारा टोक्यो ओलंपिक-2020 के लिए बॉक्सिंग में क्वालीफाई किया – आशीष चौधरी
आशीष चौधरी का संबंध मंडी जिला के किस क्षेत्र से है – सुंदरनगर के धनोटू
गत वर्ष आशीष चौधरी ने एशियन बॉक्सिंग प्रतियोगिता में कौन सा पदक जीता था – रजत पदक
फर्जी डिग्री मामले में हिमाचल प्रदेश के किस निजी विश्वविद्यालय के असिस्टेंट रजिस्ट्रार को गिरफ्तार किया गया – मानव भारती विश्वविद्यालय
हिमाचल प्रदेश के किस जिला में निजी मानव भारती विश्वविद्यालय स्थापित हुआ था – सोलन
हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा वित्त वर्ष 2020-21 के लिए शिक्षा के क्षेत्र के लिए कितने करोड रुपए बच का प्रावधान किया है – 8016 करोड रुपए
HP SHIVA – Himachal Pradesh Subtripical Horticultural Irrigation and Value Addition
9 अप्रैल 2020 को हिमाचल प्रदेश से राज्यसभा के लिए चुनी गई किस नेत्री का कार्यकाल पूरा हो रहा है – विप्लव ठाकुर