नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ बायोलॉजिकल (केंद्रीय जैविक संस्थान) कहां पर स्थित है – पुणे

जुलाई 2017 से जनवरी 2020 तक जीएसटी चोरी के सबसे ज्यादा मामले कहां पर दर्ज हुए हैं केंद्रशासित प्रदेश – दिल्ली (2,991)

जुलाई 2017 से जनवरी 2020 तक जीएसटी चोरी के सबसे ज्यादा मामले किस राज्य में दर्ज हुए – महाराष्ट्र (2,043)

‘चापचर कुट’ किस राज्य  का लोकप्रिय त्योहार है – मिजोरम

हाल ही में ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा कांग्रेस सदस्य से इस्तीफा दिया गया इनका संबंध किस राज्य से है – मध्यप्रदेश

असम के मुख्यमंत्री हैं – सर्बानंद सोनोवाल

बिपाशा चक्रवर्ती को हाल ही में किस कंपनी की भारतीय शाखा के संचार निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया – फेसबुक

हाल ही में किस देश में दो राष्ट्रपति द्वारा शपथ ली-  अफगानिस्तान (एक तरफ अशरफ गनी तथा दूसरी तरफ अब्दुल्ला अब्दुल्ला द्वारा राष्ट्रपति की शपथ ली)

हाल ही में भारत के विश्व चैंपियनशिप के एकमात्र रजत पदक विजेता खिलाड़ी द्वारा टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया – अमित पंघाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Elite Study\'s Content is protected !!