हिमाचल प्रदेश लोकसभाकी 4 सीटें, राज्यसभा की 3, विधानसभा की 68, लोकसभा के चुनाव 19 मई, सातवें चरण, 51 लाख मतदाता, सात चरणों में
नेहरूकुंड तथा सोलंगनाला पर्यटन स्थल कहां पर स्थित है – मनाली के समीप जिला कुल्लू
प्रदेश में सबसे अधिक लोकसभा मतदान केंद्र किस क्षेत्र में है – मंडी (2079)
प्रदेश में सबसे कम लोकसभा मतदान के केंद्र किस जिले में है – हमीरपुर (1764)
मंडी जिला में लोकसभा के कितने नए मतदान के केंद्र बने हैं – (94 सबसे ज्यादा)
केंद्र सरकार के आवास एवं शहरी विभाग के सर्वेक्षण 2019 के अनुसार स्वच्छता के मामले में हिमाचल प्रदेश की कौन सी नगर परिषद प्रथम स्थान पर रही है – बद्दी नगर परिषद(सोलन)
स्वच्छता सर्वेक्षण 2019 के अनुसार हिमाचल प्रदेश को पूरे भारतवर्ष में कौन सा स्थान प्राप्त हुआ है – 20
हिमाचल प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कौन है – देवेश कुमार
प्रदेश की चारों लोकसभा सीटों में सबसे ज्यादा मतदाता किस लोकसभा क्षेत्र से है – कांगड़ा
प्रदेश की चारों लोकसभा सीटों में सबसे कम मतदाता किस लोकसभा क्षेत्र से है – शिमला
स्वतंत्र भारत के पहले मतदाता कौन बने थे – किन्नौर के श्याम शरण नेगी 1952 में पहली बार आम चुनाव हुए, लेकिन जनजातीय क्षेत्र किन्नौर में 23 अक्टूबर 1951 में मतदान हो गया थाl