Recently Who is appointed as Principal Secretary to CM – IPS Sanjay Kundu
Kundu is the first IPS officer to be appointed as Principal Secretary to the CM
जिला कुल्लू के निरमंड की कुश्वा पंचायत में 300 साल पुराना माता दमाशन का पांच मंजिला मंदिर आग में जल गया।
कैंपा के अंतर्गत हिमाचल प्रदेश को केंद्र सरकार ने 1660.72 करोड़ की राशि जारी कर दी है, जो पिछले दस वर्षों से लंबित पड़ी थी।
लद्दाख की जांस्कर घाटी के हर गांव में इन दिनों त्योहार जैसा माहौल है। मनाली के तीन युवाओं ने शिंकुला दर्रा पार कर जहां सबसे पहले गाड़ी को जांस्कर के मुख्यालय पदुम पहुंचाने का रिकार्ड बनाया हैl
जिला कारागार धर्मशाला का नाम किस स्वतंत्रता सेनानी की स्मृति में रखा गया – सेनानी लाला लाजपत राय
( स्वतंत्रता सेनानी लाजपत राय धर्मशाला जेल में 21 अप्रैल 1922 से 9 जनवरी 1923 तक कैद करके रखा गया था)