पॉक्सो कानून यानी की प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रेन फ्रॉम सेक्सुअल अफेंसेस एक्ट 2012 जिसको हिंदी में लैंगिक उत्पीड़न से बच्चों के संरक्षण का अधिनियम 2012 कहा जाता है। सरकार द्वारा पॉक्सो कानून में बदलाव करते हुए 18 साल तक के बच्चों से दुष्कर्म के अपराधी को फांसी की सजा का प्रावधान किया हैl Ref.A
अनुच्छेद 370 भारत के संविधान के भाग 21 (अस्थायी, संक्रमणकालीन और विशेष उपबंध) में जम्मू और कश्मीर के संबंध में एक अस्थायी प्रावधान के रूप में शामिल है। Ref.A
संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक एवं सांस्कृतिक संगठन (UNESCO) ने भारत में धरोहर स्थलों के रूप में चिन्हित एतिहासिक महत्व के विरासत स्थलों का एक मैप तैयार किया हैl यूनेस्को के डायरेक्टर श्री एरिक फाल्ट द्वारा इस मैप को किसे सौंपा गया – उपराष्ट्रपति श्री वेंकैया नायडू Ref.A
नागर विमानन मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव अरुण कुमार को नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) का पूर्णकालिक प्रमुख नियुक्त किया गया है। Ref.A