National & world Current Affairs

10-04-2020

विजडन द्वारा दुनिया का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर किसे चुना गया  –  इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स

वर्तमान में विश्व की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था किस देश की है  – चीन

संयुक्त राष्ट्र संघ के अंतर्राष्ट्रीय लेबर संगठन द्वारा भारत के कितने प्रतिशत जनसंख्या कोरोना वायरस के कारण गंभीर गरीबी की चपेट में आएगी –  30%  (40 करोड लोग)

कोरोना वायरस के उद्गम स्थल बुहान में कितने दिनों बाद पूर्ण बंदी खत्म कर दी गई क्षेत्र – 76 दिनों बाद

हाल ही में किस देश द्वारा विश्व स्वास्थ्य संगठन को  वित्त पोषण पर रोक लगाने की घोषणा की है? – अमेरिका द्वारा (सर्वविदित है अमेरिका विश्व स्वास्थ्य संगठन में सबसे ज्यादा वित्त पोषित करने वाला देश है)

राजस्थान का कौनसा जिला कोरोना वायरस को रोकने के लिए देश के लिए मॉडल बना –  भीलवाड़ा

2008 की वैश्विक मंदी किस देश से शुरू हुई थी –  अमेरिका

वर्ष 2020 का कोविड-19 संकट किस देश से शुरू हुआ –  चीन

MPLADS – Members of Parliament Local Area Development Scheme

सरकारी स्वामित्व वाली कंपनी एचएलएल लाइफकेयर लिमिटेड द्वारा COVID-19 के लिए विकसित तीव्र एंटीबॉडी निदान किट का ब्रांड नाम क्या रखा गया है –  मेकश्योर (Make Sure)

विदेश मंत्रालय ने रवीश कुमार की जगह 1999 बैच के किस आईएफएस अधिकारी को मंत्रालय का नया प्रवक्ता बनाया है – अनुराग श्रीवास्तव

किस राज्य सरकार ने कोरोनोवायरस के प्रसार से निपटने के लिए “5 T प्लान” नामक एक पाँच-चरणीय योजना का अनावरण किया है – नई दिल्ली

वह फिल्म इंडस्ट्री जिसके प्रसिद्ध कॉमेडियन बुलेट प्रकाश का हाल ही में निधन हो गया है कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *