सोलन के रूगड़ा सरकारी स्कूल के छात्र शुभम आनंद शर्मा को 8वीं अंतरराष्ट्रीय साइंस कांग्रेस में बेहतर साइंस सर्वे रिपोर्ट के लिए यंगेस्ट साइंटिस्ट अवार्ड से नवाजा गया है।
हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश – जस्टिस सूर्यकांत
हर्बल जड़ी-बूटियां तैयार करने के मकसद से करीब 62 बीघा जमीन पर विकसित किया गया हर्बल गार्डन जंगल झलेड़ा अब रिसर्च इंस्टीच्यूट ऑफ आईएसएम जोगिंद्रनगर के कंट्रोल में आ गया है।
हिमाचल प्रदेश पावर कारपोरेशन ने बिलासपुर जिला के श्रीनयनादेवी में पहला सोलर पावर प्रोजेक्ट तैयार कर दिया है, जिसकी क्षमता पांच मेगावाट तक की है। अब बंगाणा में दूसरा सोलर प्रोजेक्ट तैयार करने की तैयारी है, जिसकी क्षमता आठ मेगावाट तक की संभावित है।
हिमाचल के सिरमौर जिला के स्काउट्स एंड गाइड्स को देशभर में पहला स्थान मिला है।