इराक के नए प्रधानमंत्री के रूप में किसे नियुक्त किया गया है? – मुस्तफा अल कमीदी
7 मई 2020 को आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में एलजी पॉलीमर की फैक्ट्री में कौन सी गैस लीक हुई? – स्टाइरीन
3 दिसंबर 1984 को मध्यप्रदेश के भोपाल में यूनियन कार्बाइड नामक कंपनी की फैक्ट्री में से कौन सी गैस लीक हुई थी? – मिथाइलआइसोसाइनाइट
लॉकडाउन के कारण विदेशों में फंसे नागरिकों के लिए कौन सा महाभियान शुरू किया गया है? – वंदे भारत मिशन
विश्व रेडक्रॉस दिवस कब मनाया जाता है? – 08 मई
‘आमार सोनार बांग्ला’, बांग्लादेश का राष्ट्रगान किस भारतीय कवि द्वारा लिखा गया था? – रवींद्रनाथ टैगोर
विश्व अस्थमा दिवस किस दिन मनाया जाता है – मई महीने के पहले मंगलवार को
केंद्र सरकार ने महामारी रोग अधिनियम, 1897 (Epidemic Disease Act, 1897) में संशोधन करते हुए स्वास्थ्यकर्मियों के साथ हिंसा के कृत्य को संज्ञेय एवं गैर-ज़मानती अपराध घोषित किया।
रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (Defence Research and Development Organisation- DRDO) के तहत पुणे स्थित डिफेंस इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस टेक्नोलॉजी (Defence Institute of Advanced Technology) ने कोरोनावायरस (COVID-19) को विघटित अथवा समाप्त करने के लिये ‘अतुल्य’ (ATULYA) नाम से एक ‘माइक्रोवेव-स्ट्रेलाइज़र’ (Microwave Steriliser) तैयार किया है।