National & world Current Affairs

09-02-2019

जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने महत्त्वपूर्ण फैसला लेते हुए लद्दाख को एक अलग डिवीजन बना दिया है। अभी तक लद्दाख कश्मीर डिवीजन के अंतर्गत आता था। अब यहां अलग डिवीजनल कमिश्नर और इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (आईजी) बैठेंगे। इस तरह राज्य में अब तीन डिविजन जम्मू, कश्मीर और लद्दाख हो गए हैं।

उच्चतम न्यायालय ने बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती को करारा झटका देते हुए मुख्यमंत्री के तौर पर उनके कार्यकाल के दौरान निर्मित स्मारकों और मूर्तियों का पैसा लौटाने का आदेश दिया। मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई, न्यायमूर्ति दीपक गुप्ता और न्यायमूर्ति संजीव खन्ना की पीठ ने 2009 में दायर की गयी याचिका पर सुनवाई करते हुए यह आदेश दिया।

थाईलैंड में थाई रकसा चार्ट पार्टी ने राजकुमारी उबोलरत्न महिडोल को प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में मनोनीत किया।

निसान इंडिया ने भारत में अपने जन सेवा और सीएसआर अभियान के तहत पहल के सिलसिले में निसान एसबीएस-सीट बैल्ट शर्ट अभियान लांच किया है।

रोहित शर्मा टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ ऑकलैंड में खेले जा रहे मैच में उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की।

आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज रिकी पोंटिंग को विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम का सहायक कोच बनाया गया है।  Ref.09D ALL

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *