26 जनवरी 2020 को गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य पर हिमाचल के किस राज्य की झांकी प्रदर्शित होगी – कुल्लू दशहरा उत्सव की शोभा यात्रा झांकी
वर्ष 2007 में लाहौल स्पीति की ढंकर गोंपा झांकी, वर्ष 2012 में किनौरी संस्कृति झांकी, वर्ष 2017 में चंबा रुमाल झांकी, वर्ष 2018 में लाहौल स्पीति की गोम्पा झांकी गणतंत्र दिवस पर अपना प्रदर्शन कर चुकी है।
हिमाचल प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आयोजन कहां पर होगा – तपोवन, धर्मशाला
हाल ही में प्रदेश के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय द्वारा शिमला में SjVN कारपोरेशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में कितने में मेधावियो को सम्मानित किया – 87
Quick Facts
मंडी की बिटिया पुल का निर्माण वर्ष 1877 में तत्कालीन राजा विजय सेन ने ₹1 लाख रुपए में करवाया था।
इस पुल की लंबाई 76 मीटर है।
25 करोड रुपए की लागत से नए पुल का निर्माण किया गया है।
करीब 142 वर्ष बाद विक्टोरिया पुल रिटायर हो गया।