प्रदेश के प्रमुख स्थलों पर राज्य पुलिस करीब तीन हजार सीसीटीवी कैमरे लगाएगी।
देश की सर्वोच्च जांच एजेंसी सीबीआई हिमाचल के तीन अहम केस में उलझ कर रह गई है। पहला केस वन रक्षक होशियार सिंह मर्डर, दूसरा कोटखाई रेप एवं मर्डर और तीसरा केस स्कॉलरशिप घोटाला, जिसकी जांच चली हुई है।
मनरेगा में हिमाचल प्रदेश इस वित्त वर्ष में भी 900 करोड़ की धनराशि लेगा। इसका टारगेट तय कर दिया गया है और इससे जुड़े एक्शन प्लान को केंद्रीय मंत्रालय को सौंप दिया गया है।