अमेरिका ने विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हीदर नॉर्ट को निक्की हेली के स्थान पर संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी राजदूत के पद पर नियुक्त किया हैI
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोशल मीडिया प्लेटफोर्म इंस्टाग्राम पर एक करोड़ 48 लाख फॉलोअर्स के साथ विश्व के सबसे प्रसिद्ध नेता बन गए हैं।
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने पहले क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन मेज़बान आस्ट्रेलिया के खिलाफ उसकी ज़मीन पर अपने 1000 टेस्ट रन पूरे करने की उपलब्धि दर्ज कर ली, वह ऐसा करने वाले सबसे तेज़ और ओवरऑल चौथे भारतीय बल्लेबाज़ भी बन गये हैं।
भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) 2032 ओलंपिक की मेजबानी को लेकर बेहद गंभीर है, जिसके लिए उसने इस खेल महाकुंभ के आयोजन के लिए दावेदारी पेश करने की आधिकारिक तौर पर दिलचस्पी दिखाई है।2032 ओलंपिक की मेजबानी की बोली में अपनी दिलचस्पी से संबंधित पत्र आईओसी को सौंप चुके हैं।