बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना – इस योजना का शुभारंभ प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा 22 जनवरी 2015 को किया गया थाl प्रदेश में यह योजना प्रथम चरण में जिला ऊना में शुरू की गई थी तथा द्वितीय चरण में हमीरपुर तथा कांगड़ा जिला को शामिल किया गयाl अब इस योजना के अंतर्गत सोलन, सिरमौर, शिमला, बिलासपुर तथा मंडी जिले को शामिल किया गया हैl Ref.08JM01
हिमाचल प्रदेश का कौन सा जिला देशभर में पोषाहार अभियान में अव्वल अंक आ गया है – हमीरपुर 08J01