National & world Current Affairs

07-08-2019

भाजपा की किस वरिष्ठ नेत्री का निधन हो गया – सुषमा स्वराज
राष्ट्रपति द्वारा अनुच्छेद 370 को निरस्त किया गया I Rer.A
भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा अनुच्छेद 370 के किस खंड को निरस्त नहीं किया है – खंड एक
जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म किए जाने से पाकिस्तान ने  नई दिल्ली के साथ सभी राजनयिक संबंध तोड़ दिए। पाकिस्तान ने भारतीय उच्चायुक्त अजय बिसारिया को भी अपना देश छोड़ने के आदेश दिएl
विश्व संसाधन संस्था की ‘एक्वेडक्ट वॉटर रिस्क एटलस’ में जलसंकट, सूखा और नदियों में बाढ़ के खतरे के आधार पर 189 देशों और उनके प्रांतों-राज्यों की रैंकिंग बनाई गई है। इसमें भारत 13वें पायदान पर है। भारत समेत 17 देश खतरनाक स्थिति में खड़े हैंl Ref.A

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *