किस भारतीय मूल की महिला को न्यूयार्क की अदालत में न्यायधीश के रूप में नियुक्त किया गया है? – सरिता कोमती रेड्डी
कोरोना वायरस के कारण राष्ट्रमंडल खेलों को कितने वर्ष के लिए आगे बढ़ा दिया गया है? – 2 वर्ष
अमेरिका की किस कंपनी के साथ मुकेश अंबानी की डिस्टरबेंस जिओ प्लेटफार्म की 1.15 फ़ीसदी हिस्सेदारी खरीदने का सौदा हुआ? – सिल्वर लेक (5,656 करोड)
हाल ही में जकिस बल्लेबाज को न्यूज़ीलैंड का वर्ष का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर चुना गया? – रॉस टेलर
किस राज्य के चाक-हाओ (Chak-Hao) अर्थात काले चावल को ‘भौगोलिक संकेतक’ (GI) का टैग दिया गया? – मणिपुर
‘India SME Services Platform’ भारत के किस वित्तीय संस्थान की एक डिजिटल पहल है? – भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (SIDBI)
वह देश जो इस साल के अंत तक आर्कटिक जलवायु और पर्यावरण की निगरानी हेतु अपना पहला आर्कटिक-एम उपग्रह लॉन्च करेगा? – रूस
एसोसिएटेड प्रेस के फोटोग्राफर डार यासीन, मुख्तार खान और चन्नी आनंद को हाल ही में किस पुरस्कार के लिए चुना गया है? – फोटोग्राफी के लिए पुलित्जर पुरस्कार
मालदीव से भारतीयों को वापस लाने के लिए भारतीय नौसेना ने कौन सा ऑपरेशन शुरू किया है? – ऑपरेशन सेतु