HP Current Affairs

07-04-2020

हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्तियों का इलाज किन दो योजनाओं के द्वारा करवाने का प्रावधान किया है – हिमकेयर तथा आयुष्मान भारत

सूही मेले का आयोजन हिमाचल प्रदेश के किस जिला में किया जाता है –  चंबा (रानी सुनैना की याद में चंबा जिला में सुई मेले का आयोजन किया जाता है)

पिंदड़ी  क्या है –  पकवान  (पिंदड़ी बनाने के लिए गेहूं और कोदरा के आटे को हल्की आंच पर पकाने के बाद छाछ से गूंथा जाता है। इसके बाद छोटी-छोटी गोल पिन्नियां बनाई जाती हैं। इसके बाद हरे पत्तों में रखकर टोकरी में रखा जाता है। अगले दिन इसे परोसा जाता है।)

हिमालयन क्वीन, हिम दर्शन विस्ताडोम एक्सप्रेस तथा शिवालिक डीलक्स एक्सप्रेस रेलगाड़ियां हिमाचल के किस रेलवे ट्रैक पर दौड़ती है – शिमला-कालका

आलू की घाटी किसे कहते हैं? – लाहौल को

हिमाचल प्रदेश के अधिकांश बौद्ध किस संप्रदाय के हैं? – वज्रयान

ई-बजट पेश करने वाला देश का प्रथम राज्य कौन सा है? – हिमाचल प्रदेश

हिमाचल प्रदेश को पूर्ण राज्यत्व प्राप्त किए कितने वर्ष हो गए हैं? – 50 वर्ष

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *