वर्ष 2018 में भारत के किस राज्य में निपाह वायरस पहला था – केरल
नमज्ञा-खाब-शिपकीला सड़क मार्ग किन दो देशों की सीमाओं के समीप है – भारत तथा तिब्बत
किस देश द्वारा कोरोना वायरस से निपटने के लिए 3T (टेस्ट, ट्रेस और ट्रीट) को अपनाया था – दक्षिण कोरिया
भारत सरकार की किस योजना के अंतर्गत आर्थिक रूप से कमजोर नागरिकों का Covid-19 की जांच और इलाज निशुल्क किया जाएगा – प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना – आयुष्मान भारत
किस राज्य सरकार ने मजदूरों के बैंक खातों में ₹1000 जमा करवाएं हैं – मेघालय सरकार
कौन सा देश एशियाई युवा खेल 2021 की मेजबानी करेगा? – चीन
किस राज्य सरकार ने UNICEF के सहयोग से एक ऑनलाइन प्रतियोगिता कार्यक्रम “मो प्रतिभा” शुरू किया है? – ओडिशा सरकार
2 अप्रैल 2020 को किसने जम्मू कश्मीर और लद्दाख के सामान्य उच्च न्यायालय के स्थायी न्यायाधीश के रूप में शपथ ली? – न्यायमूर्ति राजेश ओसवाल
किसने Covid-19 वायरस से बचाव के लिए मेडिकल, पैरामेडिकल और अन्य कर्मियों के लिए एक बायो सूट तैयार किया है? – रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO – Defence Research and Development Organisation)