प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना अवार्ड्स में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए किस राज्य ने प्रथम पुरस्कार जीता – मध्य प्रदेश (एक करोड़ से कम जनसंख्या वाले राज्य/केंद्र शासित प्रदेशों में दादरा व नगर हवेली को पहला स्थान मिला, इसमें दूसरे स्थान पर हिमाचल प्रदेश है)
राम मंदिर के निर्माण के लिए कितने सदस्यों की ट्रस्ट गठित की गई है – 15 सदस्यीय
राम मंदिर निर्माण के लिए श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट का गठन कब किया गया – 5 फरवरी 2020
सुप्रीम कोर्ट की पांच जजों की पीठ ने एकमत से राम मंदिर के निर्माण का फैसला कब सुनाया था – 9 नवंबर 2019
बैंकर मैगज़ीन द्वारा किस भारतीय बैंकर को ‘सेंट्रल बैंकर ऑफ़ द ईयर (एशिया-पैसिफिक 2020)’ चुना गया – शक्तिकांत दास
किस देश ने भारत, बांग्लादेश और मालदीव से आने वाले पर्यटकों पर ‘सतत विकास टैक्स’ लगाने की घोषणा की है – भूटान
एशिया में रक्षा उत्पादों की सबसे बड़ी प्रदर्शनी “डिफेंस एक्सप्रो 2020” का शुभारंभ माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कहां से किया – लखनऊ
सीमांत गांधी के नाम से कौन प्रसिद्ध थे – अब्दुल गफ्फार खान
“Sophisticated Analytical & Technical Help Institutes (SATHI)” किस मंत्रालय द्वारा शुरू की गई है – विज्ञान व प्रौद्योगिकी मंत्रालय
संतुष्ट पोर्टल किसके द्वारा लांच किया गया है – केंद्रीय श्रम और रोज़गार मंत्रालय ने श्रमिकों व रोज़गार प्रदाताओं की शिकायतों का निवारण करने हेतु
हाल ही में किस देश द्वारा सर्वाधिक ऊंचाई वाले फैशन शो के लिए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया – नेपाल
किस राज्य सरकार ने बाल श्रम और मानव तस्करी के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाने हेतु मुक्ति कारवाँ (Mukti Caravan) अभियान को शुरू किया है – राजस्थान
भारत में ग्राम न्यायालयों की स्थापना का शुभारंभ कब हुआ था – 2 अक्टूबर 2009 (विधि एवं न्याय मंत्रालय ने न्याय प्रणाली को आम जन-मानस के निकट ले जाने के लिये संविधान के अनुच्छेद 39-A के अनुरूप ‘ग्राम न्यायालय अधिनियम 2008’, संसद में पारित किया)
Quick Facts –
- सिविल मामलों में न्यूनतम मज़दूरी अधिनियम 1948
- सिविल अधिकार अधिनियम 1955, बंधुआ मज़दूरी (उन्मूलन) अधिनियम 1976
- घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम 2005 के मामले आते हैं।