National & world Current Affairs

07-02-2020

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना अवार्ड्स में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए किस राज्य ने प्रथम पुरस्कार जीता – मध्य प्रदेश (एक करोड़ से कम जनसंख्या वाले राज्य/केंद्र शासित प्रदेशों में दादरा व नगर हवेली को पहला स्थान मिला, इसमें दूसरे स्थान पर हिमाचल प्रदेश है)

राम मंदिर के निर्माण के लिए कितने सदस्यों की ट्रस्ट गठित की गई है – 15 सदस्यीय

राम मंदिर निर्माण के लिए श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट का गठन कब किया गया – 5 फरवरी 2020

सुप्रीम कोर्ट की पांच जजों की पीठ ने एकमत से राम मंदिर के निर्माण का फैसला कब सुनाया था – 9 नवंबर 2019

बैंकर मैगज़ीन द्वारा किस भारतीय बैंकर को ‘सेंट्रल बैंकर ऑफ़ द ईयर (एशिया-पैसिफिक 2020)’ चुना गया –  शक्तिकांत दास

किस देश ने भारत, बांग्लादेश और मालदीव से आने वाले पर्यटकों पर ‘सतत विकास टैक्स’ लगाने की घोषणा की है – भूटान

एशिया में रक्षा उत्पादों की सबसे बड़ी प्रदर्शनी “डिफेंस एक्सप्रो 2020” का शुभारंभ माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कहां से किया – लखनऊ

सीमांत गांधी के नाम से कौन प्रसिद्ध थे – अब्दुल गफ्फार खान

“Sophisticated Analytical & Technical Help Institutes (SATHI)” किस मंत्रालय द्वारा शुरू की गई है –  विज्ञान व प्रौद्योगिकी मंत्रालय

संतुष्ट पोर्टल किसके द्वारा लांच किया गया है – केंद्रीय श्रम और रोज़गार मंत्रालय ने श्रमिकों व रोज़गार प्रदाताओं की शिकायतों का निवारण करने हेतु 

हाल ही में किस देश द्वारा सर्वाधिक ऊंचाई वाले फैशन शो के लिए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया – नेपाल

किस राज्य सरकार ने बाल श्रम और मानव तस्करी के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाने हेतु मुक्ति कारवाँ (Mukti Caravan) अभियान को शुरू किया है – राजस्थान

भारत में ग्राम न्यायालयों की स्थापना का शुभारंभ कब हुआ था – 2 अक्टूबर 2009 (विधि एवं न्याय मंत्रालय ने न्याय प्रणाली को आम जन-मानस के निकट ले जाने के लिये संविधान के अनुच्छेद 39-A के अनुरूप ‘ग्राम न्यायालय अधिनियम 2008’, संसद में पारित किया)

Quick Facts –

  1. सिविल मामलों में न्यूनतम मज़दूरी अधिनियम 1948
  2. सिविल अधिकार अधिनियम 1955, बंधुआ मज़दूरी (उन्मूलन) अधिनियम 1976
  3. घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम 2005 के मामले आते हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *