अफगानिस्तान के कोहिस्तान जिला में सोने के एक खदान के धंस जाने से 30 लोगों की मौत हो गईI
बांग्लादेश के मध्य तंगाइल जिला में दो समूहों के बीच झड़प के बाद एक हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ की गई।
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी नौसैना की कार्रवाई में अल-कायदा से जुड़े जमाल अल-बदावी के मारे जाने की पुष्टि की है।श्री ट्रंप ने ट्वीट किया , “ हमारी सेना ने अमेरिकी नौसेना के जहाज पर हमले के साजिशकर्ता को मारकर हमले में मारे गये सैनिकों और घायलों को न्याय दिलाया है।
थाइलैंड में तूफान ‘पाबुक’ की चपेट में आकर चार लाेगों की मौत हो चुकी है। थाइलैंड के दक्षिणी इलाके के तटों पर ये ‘पाबुक’ को दशक का सबसे भयंकर तूफान माना जा रहा है।