National & world Current Affairs

07- नवंबर-2018

सिक्खों की भावना को आहात करने का आरोप किस फिल्म पर लगा है – “जीरो” (आनंद एल राय द्वारा इस फिल्म को निर्देशित  आ गया है) Ref.07A

2014 लोकसभा चुनाव में 44 सांसदों के साथ संसद पहुंची कांग्रेस ने 53 महीनों में अपने पांच सांसद बढ़ा लिए हैं। कर्नाटक की बेल्लारी लोकसभा सीट जीतने के बाद कांग्रेस सांसदों की संख्या 49 हो गई है। बावजूद कांग्रेस अभी भी लोकसभा में विपक्षी पार्टी के दावे से दूर है। उसे विपक्षी पार्टी का दर्जा 54 सांसदों पर ही मिलेगा। लोकसभा में अभी तक 16 उपचुनाव हुए हैं जिसमें सर्वाधिक सांसद भाजपा के कम हुए हैं। सत्ताधारी दल भाजपा ने 2014 के बाद से अब तक 10 सांसद खोये हैं। जिसमें कांग्रेस ने उससे पांच सीटें छीनी हैं। Ref.07A

वाहनों व कारखानों से निकलने वाले धुएं और अन्य बाहरी प्रदूषण के कारण बच्चों में ऑटिज्म का खतरा 78 प्रतिशत तक बढ़ सकता है। Ref
07.A

म्यांमार की नेता आंग सान सू-की के नेतृत्व वाली, सत्तारूढ़ पार्टी  नाम क्या है – नेशनल लीग फॉर डेमोक्रेसी (एनएलडी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *