National & world Current Affairs

07-दिसंबर-2018

 डॉ. कृष्णमूर्ति सुब्रमण्यम को देश का अगला मुख्य आर्थिक सलाहकार (सीईए) नियुक्त किया गया है। डॉ. कृष्णमूर्ति का मुख्य आर्थिक सलाहकार के रूप में तीन साल का कार्यकाल होगा।  Ref.07A
अमेरिका ने लिगो नामक ऐसा यंत्र बनाया है जिसके जरिए ब्लैक होल विस्फोट के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी जुटाई जा सकेगी। फिलहाल यह सुविधा अमेरिका के पास मौजूद है। वहां इस तरह की दो प्रयोगशालाएं हैं।लि गो का अर्थ ‘लेसर इंटरफेरोमीटर ग्रेविटेशनल वेव आब्जर्वेटरी’ को जानने के लिए हमें गुरुत्वाकर्षण तरंगों के बारे में जानना जरूरी है। अलबर्ट आइंस्टीन ने करीब 100 साल पहले ‘जनरल थ्योरी ऑफ रिलेटिविटी’ यानी सापेक्षता का सामान्य सिद्धांत दिया था।  Ref.07A
कार्बन डाईऑक्साइड गैस उत्सर्जन के मामले में भारत दुनिया में चौथे पायदान पर है। ग्लोबल कार्बन प्रोजेक्ट द्वारा किए गए अध्ययन के मुताबिक कार्बन डाईऑक्साइड गैस उत्सर्जन के मामले में भारत की वैश्विक भागीदारी सात फीसद है। इस सूची में चीन 27 फीसद हिस्सेदारी के साथ पहले स्थान पर है। अमेरिका 15 फीसद के साथ दूसरे, यूरोपीय संघ 10 फीसद के साथ तीसरे स्थान पर है। दुनिया के कुल उत्सर्जन में इन चार देशों की 58 फीसद हिस्सेदारी है। बाकी सभी देश समग्र रूप स 42 फीसद उत्सर्जन करते है।  Ref.07A

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *