National & world Current Affairs

06-11-2019

हाल ही में गठित हरियाणा विधानसभा के नए स्पीकर किसे बनाया गया है – ज्ञान चंद गुप्ता

अरब सागर में उठे अत्यंत तीव्र चक्रवर्ती तूफान ‘महा’ से भारत के किस राज्य को खतरा पैदा हो गया है – गुजरात

वर्तमान में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हैं – डॉक्टर हर्षवर्धन

सज्जन कुमार को किस अपराध के लिए उम्र कैद की सजा सुनाई है – 1984 के सिख विरोधी दंगों के लिए

विदेश से भारत आने वाले यात्री अब भारत पहुंचने से पहले ही किस मोबाइल ऐप के जरिए सीमा शुल्क विभाग के समक्ष अपने साथ लाए जाने वाली कर योग्य वस्तुओं की घोषणा कर सकेंगे – अतिथि ऐप

भारत के स्टार खिलाड़ी निहाल सरीन किस खेल से संबंधित है –  शतरंज

किस कंपनी के प्रेसिडेंट और मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्टीव ईस्टब्रुक को एक सहकर्मी से संबंध बनाने के चलते नौकरी से बर्खास्त कर दिया – मैकडोनाल्ड

3rd RCEP Summit का आयोजन बैंकॉक में हुआ भारत विश्व के सबसे बड़े क्षेत्रीय व्यापक आर्थिक भागीदारी में शामिल  नहीं हो रहा है ।

इस निर्णय से किसानों सूक्ष्म लघु एवं मझोले उपक्रमों और डेयरी क्षेत्र को बड़ी मदद मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *