National & world Current Affairs

06-04-2020

कोरोना वायरस के चलते भारत में होने वाले किस टूर्नामेंट को स्थगित कर दिया गया है – अंडर-17 फीफा महिला वर्ल्ड कप।

हॉकी इंडिया ने कोरोना की लड़ाई के लिए पीएम राहत कोष में कितने रूपए की सहायता दी है – एक करोड़ रूपए

इलेक्ट्रॉनिक्स व सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने COVID-19 महामारी के लिए समाधान खोजने के लिए कौन सी हैकथॉन लांच की है – हैकिंग क्राइसिस – इंडिया

आयकर विभाग ने राहत देने के लिए टीडीएस फॉर्म भरने में कब तक की छूट दी है – 30 जून

भारतीय स्टेट बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए कौन सी योजना लॉन्च की है – डोर स्टेप सर्विस

भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं का संबंध किस नदी के साथ जोड़ा जाता है –  यमुना नदी

राजस्थान की मुख्यमंत्री है –  अशोक कुमार गहलोत

ऑपरेशन संजीवनी” के तहत भारत ने किस देश को आवश्यक दवाएं और खाद्यान्न की आपूर्ति की है – मालदीव

वह संस्था जिसने भारत में सौर ऊर्जा के माध्यम से बिजली उत्पादन के कारोबार में अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड और टोटल एस.ए.के बीच संयुक्त उद्यम के गठन को मंजूरी दे दी है – भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग

न्यूजीलैंड के किस क्रिकेटर ने सन्यास लेने की घोषणा की है –  डेनियल फ्लिन

04 अप्रैल को विश्व में किस दिवस के रूप में मनाया जाता है – अंतर्राष्ट्रीय खदान जागरूकता दिवस

हाल ही में अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी ‘राष्ट्रीय वैमानिकी एवं अंतरिक्ष प्रशासन’ (National Aeronautics and Space Administration- NASA) तथा नेब्रास्का-लिंकन यूनिवर्सिटी (University of Nebraska-Lincoln: UNL) द्वारा मृदा नमी तथा भू-जल नमी स्थिति पर उपग्रह आधारित वैश्विक मानचित्र विकसित किया  हैं।

Food and agricultural Organization– FAO (संयुक्त राष्ट्र खाद्य और कृषि संगठन) की स्थापना वर्ष 1945 में संयुक्त राष्ट्र संघ के तहत की गई थी।

वर्तमान में इस संगठन के साथ 194 देश जुड़े हुए हैं।

इसका मुख्यालय रोम (Rome), इटली में स्थित है।

ICMR – Indian Council of Medical Research

NASA – National Aeronautics and Space Administration

CPEC – China Pakistan Economic Corridor

NSG – Nuclear Suppliers Group

कांगकॉन्ग, लियानलियन और चेन्चेन किस अंतर्राष्ट्रीय खेल आयोजन के शुभंकर हैं –  2022 एशियाई खेलों के

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *