भारतीय बैंकों के 9000 करोड़ रुपए लेकर भागे शराब कारोबारी विजय माल्या को प्रिवेंशन ऑफ मनी लांड्रिंग (पीएमएल) कोर्ट ने भगोड़ा घोषित कर दिया। भगोड़ा आर्थिक अपराध कानून-2018 के तहत माल्या पहला अपराधी है, जिसे भगोड़ा घोषित किया गया है। अब भारत सरकार को उसकी संपत्तियों को जब्त करने का अधिकार मिल सकेगा। Ref.06D
सरकारी दूरसंचार कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने सुपर फास्ट इंटरनेट उपलब्ध कराने के उद्देश्य से अपने फाइबर टू द होम टेक्नोलॉजी को अपग्रेड कर ‘भारत फाइबर’ लाँच करने की घोषणा की है। Ref.18D
जर्मन लग्जरी कार मेन्युफैक्चरर ऑडी ने अपनी अत्याधुनिक ऑडी गुरुग्राम सर्विस फेसिलिटी के परिचालन आरंभ की घोषणा की है। Ref.17D
विश्व बैंक की ‘ग्लोबल इकोनॉमिक प्रोस्पेक्ट््स’ रिपोर्ट में कहा गया है कि वैश्विक अर्थव्यवस्था में गिरावट के बावजूद भारत की विकास दर बढ़कर वर्ष 2019-20 में बढ़ते हुए 7.5 प्रतिशत पर पहुंच जाएगी और 2021-22 तक इसी स्तर पर बनी रहेगी। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ने वाली बड़ी अर्थव्यवस्था बना रहेगा। रिपोर्ट के मुताबिक वित्त वर्ष 2017-18 के 6.7 प्रतिशत से बढ़कर 2018-19 में भारत की विकास दर 7.3 प्रतिशत पर पहुंचने का अनुमान है। Ref.D
केंद्रीय सांख्यिकी संगठन ने मौजूदा वित्त वर्ष में विकास दर सात फीसदी से अधिक रहने की उम्मीद जाहिर की है। सीएसओ ने कहा है कि वित्त वर्ष 2018-19 में भारतीय अर्थव्यवस्था 7.2 फीसदी की रफ्तार से बढ़ सकती है, जबकि 2017-18 में जीडीपी विकास दर 6.7 फीसदी रही। Ref.D
2020 में ओलंपिक गेम्स – टोक्यो
भारत न्यूजीलैंड दौरे में नेपियर में मेजबान टीम के खिलाफ जब पहला वनडे खेलने उतरेगा, तो यह उसके क्रिकेट इतिहास का 1600वां मैच होगा। भारत ने 1932 में अपना क्रिकेट सफर शुरू किया था जो 87 वर्ष गुजर कर अब 1600 मैचों पर पहुंचने जा रहा है। भारत ने अब तक 533 टेस्ट, 956 वनडे और 110 ट््वेंटी-20 खेले हैं। Ref.21D
आईसीसी ने टीम ऑफ द इयर की घोषणा कर दी। साल 2018 की परफॉर्मेंस पर चुनी गई इस टीम में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को आईसीसी ने अपनी दोनों टेस्ट और वनडे टीम का कप्तान चुना है। विराट के अलावा टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आईसीसी की इन दोनों टीमों में जगह मिली है। Ref.22D
राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक विजेता भारतीय भारोत्तोलक संजीता चानू को बड़ी राहत मिली हैI अंतरराष्ट्रीय भारोत्तोलन महासंघ (आईडब्ल्यूएफ) ने संजीता पर लगा प्रतिबंध हटा दियाI Ref.23D
धुरंधर ओपनर शिखर धवन ने एकदिवसीय क्रिकेट में 5000 रन पूरे करने की शानदार उपलब्धि हासिल कर ली है और सबसे तेज 5000 रन पूरे करने में शिखर ने वेस्ट इंडीज के दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा की बराबरी कर ली है। Ref.23D
मेलबर्न वनडे में ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट से मात देकर भारत ने ऑस्ट्रेलिया की धरती पर पहली बार कोई बाइलैटरल (द्विपक्षीय) वनडे सीरीज जीतने का विराट कारनामा किया हैI भारत ने कंगारुओं की धरती पर पहली बार कोई बाइलैटरल (द्विपक्षीय) वनडे सीरीज में जीत हासिल की हैI Ref.18D
खेलो इंडिया यूथ गेम्स में अंडर-21 कबड्डी में हिमाचल की बेटियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीता। हिमाचली महिला कबड्डी टीम ने फाइनल में हरियाणा को पराजित कर दूसरी वार गोल्ड पर कब्जा किया है। Ref.18D
वनडे में 31वां मौका है, जब विराट मैन ऑफ दि मैच बने हैं। विराट इस तरह वनडे में सर्वाधिक बार मैन ऑफ दि मैच का पुरस्कार हासिल करने में संयुक्त रूप से छठे स्थान पर आ गए हैं। विराट ने इसके साथ ही श्रीलंका के कुमार संगकारा, भारत के गांगुली और विंडीज के विवियन रिचर्ड्स की बराबरी कर ली है, जिन्होंने 31 बार मैन ऑफ दि मैच पुरस्कार जीते हैं। Ref.15D
भारतीय क्रिकेट टीम के मध्यम तेज़ गेंदबाज़ भुवनेश्वर कुमार ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज़ के पहले वनडे में अपने एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय करियर के 100 विकेट पूरे करने की उपलब्धि दर्ज कर ली। Ref.12D
विराट कोहली की अगवाई वाली भारतीय क्रिकेट टीम ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथा और अंतिम टेस्ट ड्रा समाप्त होने के साथ बार्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2-1 से अपने नाम कर ली और आस्ट्रेलियाई जमीन पर 70 वर्षों बाद इतिहास रच दिया। Ref.09D
स्पेन के रॉबर्टो बतिस्ता अगुत ने चेक गणराज्य के टॉमस बेर्दिच को फाइनल में तीन सेटों में हराकर कतर ओपन टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया है। Ref.06D
जूलिया जॉर्जेस ने अपने अनुभव की बदौलत एक सेट से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए कनाडा की युवा सनसनी बियांका एंड्रस्कू को पराजित कर डब्ल्यूटीए ऑकलैंड क्लासिक खिताब अपने नाम किया। जर्मनी की 30 साल की खिलाड़ी ने फाइनल में जीत हासिल की। जूलिया का यह 15वां डब्ल्यूटीए खिताब है। Ref.06D
जापान के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी केई निशिकोरी ने रूस के डेनिल मेदवेदेव को हराकर ब्रिसबेन इंटरनेशनल टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीत लियाI Ref.05D