हिस्टोरिकल ग्लोबल डेटाबेस के अनुसार साल 1990 से 2015 तक आए तूफानों के कारण 80 लाख लोगों की मौत हुई है। जबकि 700 अरब डॉलर से अधिक का नुकसान हुआ है। इन समुद्री तूफानों से विश्व की अर्थव्यवस्था को 30 फीसदी तक का नुकसान पहुंचा हैl  Ref.06A
चिकित्सा क्षेत्र में गुजरात के एक हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ तेजस पटेल  ने टेलीरोबोटिक ऑपरेशन के जरिए 35 किलोमीटर दूर एक मरीज का ऑपरेशन कर विश्वकीर्तिमान बनाया है। डॉ तेजस ने गांधीनगर में बैठकर अहमदाबाद  के अस्पताल में इस ऑपरेशन को अंजाम दिया है।. तेजस अहमदाबाद के एपेक्स इन्सटीट्यूट के चेयरमैन और चीफ इंटरवेंशन कार्डियोलोजिस्ट है।  Ref.06A
जर्मनी के मशहूर वैज्ञानिक अल्बर्ट आइंस्टीन का ईश्वर और धर्म को लेकर उनके विचारों पर आधारित फेमस लेटर अमेरिका में तकरीबन 20 करोड़ 38 लाख रुपये (28.9 लाख अमेरिकी डॉलर) में नीलाम हुआ।   Ref.06.A

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Elite Study\'s Content is protected !!