इंद्रु नाग मंदिर हिमाचल प्रदेश में कहां पर स्थित है? – धर्मशाला
कांगड़ा जिले में युद्ध संग्रहालय कहां पर स्थित है? – धर्मशाला
हॉर्न नॉट ओके अभियान किन दो शहरों में चलाया जा रहा है? – शिमला और मनाली
देश के पहले परमवीर चक्र विजेता मेजर सोमनाथ शर्मा का संबंध हिमाचल प्रदेश के किस जिले से रहा है? – कांगड़ा
इन्वेस्टर मीट के लिए केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने हिमाचल प्रदेश को 10 लाख रुपए जारी किए हैं।
चौहार घाटी हिमाचल प्रदेश के किस जिले में स्थित है? – मंडी
कमांडो बटालियन फॉर रेसोल्यूट एक्शन – COBRA ट्रेनिंग सेंटर कहां पर खोला जाएगा? – हरीपुर, कांगड़ा