National & world Current Affairs

05-05-2019

ईस्टर आत्मघाती बम धमाकों के बाद से श्रीलंका अब तक 200 मौलानाओं समेत 600 से ज्यादा विदेशी नागरिकों को निष्कासित किया।  Ref.A

हाकी खिलाड़ी शाहबाज अहमद ने पाकिस्तान हाकी महासंघ के महासचिव पद से इस्तीफा दे दियाl Ref.A

नेपाली किशोरी ने ‘किसी व्यक्ति द्वारा लंबे समय तक’ नृत्य का गिनीज विश्व रिकार्ड अपने नाम पर दर्ज करने के लिए 126 घंटे तक लगातार नृत्य किया।  Ref.A

जापान की एक एयरोस्पेस स्टार्टअप कंपनी ने अंतरिक्ष में एक छोटे रॉकेट का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया है। इंटरस्टेलर टेक्नोलॉजी कारपोरेशन का कहना है कि मानवरहित मोमो-3 रॉकेट प्रशांत महासागर में गिरने से पहले 100 किलोमीटर (60 मील) से अधिक की ऊंचाई पर चला गया था।  Ref.A

गौरव सोलंकी और मनीष कौशिक ने स्वर्ण पदक जीते जिससे भारतीय मुक्केबाज पोलैंड के वारसा में 26वें फेलिक्स स्टेम अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी टूर्नामेंट में छह पदक जीतने में सफल रहे। Ref.A

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *