HP Current Affairs

05-03-2020

हिमाचल प्रदेश की ग्राम पंचायतों में फंड के दुरुपयोग पर किस से जांच करवाई जाएगी – विजिलेंस

कालाअबं में स्थित किस कंपनी की दवाई से जम्मू कश्मीर में मासूम बच्चों की मृत्यु हो गई –  डिजिटल विजन फार्मा उद्योग

सुप्रसिद्ध नाको झील हिमाचल प्रदेश के किस जिला में स्थित है – किन्नौर

हिमाचल प्रदेश मिल्कफेड के प्रोडक्ट बाजार तक आसानी से पहुंचाने के लिए किस कंपनी के साथ समझौता किया गया – सीएसी e-governance सर्विसेज इंडिया लिमिटेड

हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड धर्मशाला द्वारा बोर्ड की परीक्षाओं के संचालन के लिए प्रदेश में कुल कितने परीक्षा केंद्र स्थापित किए हैं – 2227

हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड धर्मशाला द्वारा नारी शक्ति व नारी सम्मान की ध्वजवाहक तथा भारत की प्रथम शिक्षिका श्रीमती सावित्रीबाई फुले के बैनर तले बोर्ड द्वारा कितने महिला परीक्षा केंद्रों का सृजन किया है – 53

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *