हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा जारी किया गया टोल फ्री नशा निवारण हेल्पलाइन नंबर क्या है – 1908
मंडी जिला में फॉरेस्ट ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट एंड रिसर्च कॉलेज कहां पर स्थित है – सुंदर नगर
सुंदर नगर में स्थापित फॉरेस्ट ट्रेनिंग सेंटर का नाम फॉरेस्ट ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट एंड रेंजर्स कॉलेज कब किया गया था – वर्ष 2012
सुंदर नगर जिला मंडी में पुलिस ट्रेनिंग सेंटर की स्थापना किस वर्ष हुई थी – वर्ष 1992
(भारत में पांच फॉरेस्ट ट्रेंनिंग इंस्टीट्यूट एंड रेंजर कॉलेज है। सुंदर नगर – हिमाचल प्रदेश, हल्द्वानी – उत्तराखंड, बालाघाट मध्य प्रदेश, कोयंबटूर और नॉर्थ ईस्ट के बरनीहाट कॉलेज शामिल है)
विंटर कार्निवल मनाली में 44 महिला मंडलों की करीब कितनी महिलाओं ने नाटी प्रतियोगिता में हिस्सा लिया – करीब 500 महिलाएं
भारतीय उच्च अध्ययन संस्थान यानी एडवांस स्टडीज कहां पर स्थित है – शिमला
हिमाचल के कितने मेडिकल कॉलेजों में मरीजों को एमआरआई और सीटी स्कैन की सुविधा मिलेगी – छह मेडिकल कॉलेजों
(इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज और राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज (टांडा) में उपलब्ध हैं। अब नाहन, मंडी, चंबा और हमीरपुर कॉलेज में भी मरीजों को यह सुविधा दी जाएगी।