अमेरिका ने इराक की राजधानी बगदाद के एयरपोर्ट पर हवाई हमला करके ईरान के किस शीर्ष कमांडर को मौत के घाट उतार दिया – मेजर जनरल कासिम सुलेमानी
हाल ही में पाकिस्तान में स्थित किस गुरुद्वारे में सिखों को पीटने का मामला सामने आया है – गुरुद्वारा श्री ननकाना साहिब पाकिस्तान स्थित
हाल ही में राजस्थान के किस अस्पताल में बच्चों की मौत का मामला सामने आया है – कोटा का जेकेलोन अस्पताल
हाल ही में किस संस्थान द्वारा किये गये अध्ययन के अनुसार वर्ष 2026 तक जर्मनी को पीछे छोड़ते हुए भारत दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा – सेंटर फॉर इकोनॉमिक्स ऐंड बिजनेस रिसर्च
तमिलनाडु विधानसभा के पूर्व स्पीकर और एआईएडीएमके किस नेता का चेन्नई में निधन हो गया – पीएच पांडियन
विश्व ब्रेल दिवस कब मनाया जाता है – 4 जनवरी
यह दिवस दृष्टि बाधित लोगों के लिए ब्रेल लिपि विकसित करने वाले लुई ब्रेल की जयंती को चिन्हित करने के लिए मनाया जाता है। लुई ब्रेल का जन्म उत्तरी फ्रांस के कूपवरे(Coupvray) शहर में चार जनवरी 1809 को हुआ था।
विश्व पंछी दिवस मनाया जाता है – 5 जनवरी
भारत के युवा टेबल टेनिस खिलाड़ी मानव ठक्कर अंडर-21 एकल वर्ग में दुनिया के नंबर एक रैंकिंग पर पहुंच गए हैं। 19 वर्षीय मानव ने दिसंबर में कनाडा के मारखाम में आईटीटीएफ चैलेंज प्लस बेनेमैक्स वर्गो नार्थ अमेरिकन ओपन जीतने के बाद ताजा रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल किया।