सातवें धर्मशाला अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में देश और विदेश की पुरस्कार विजेता 39 फिल्मों को प्रदर्शित किया गया। फिल्म फेस्टिवल में गद्दी लोगों पर अधारित फिल्म दि गोल्ड-लिडन शिप एट दि सीक्रेट माउंटेन पूरी तरह से छाई रही।
ग्रामीण पर्यटन को विकसित करने के लिए प्रदेश की दूसरी राजधानी धर्मशाला के दर्शन करवाने को शुरू की गई अनोखी पहल के ‘ट्रायल राइड’ का आयोजित किया गया। ‘नमस्ते धर्मशाला’ कार्यक्रम के तहत सरस मेले में आए स्वयं सहायता समूहों के विभिन्न लोगों ने राइड का लुत्फ उठाया।
हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल डलहौजी शहर का नाम (1854) वायसराय लार्ड डलहौजी के नाम से पड़ा था। समुद्र तल से 2036 मीटर की ऊंचाई और 13 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्रफल में फैले शहर की आबादी 7200 के करीब है।