National & world Current Affairs

05-दिसंबर-2018

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और उनके संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के समकक्ष अब्दुल्ला बिन जायद ने अबूधाबी में गांधी-जायद डिजिटल म्यूजियम का संयुक्त रूप से उद्घाटन किया। इस म्यूजियम में महात्मा गांधी और मॉडर्न यूएई के संस्थापक शेख जायद के जीवन, कार्यों और दर्शन की प्रदर्शनी देखने को मिलेगी।   Ref.05.A
हाल ही मुंबई में आयोजित एक नीलामी में अमृता शेरगिल की एक पेटिंग पर 18.69 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड बोली लगी। Ref.05J
क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लियोनेल मेसी जैसे दिग्गजों को पछाड़ते हुए रियल मैड्रिड के खिलाड़ी और क्रोएशियाई मिडफील्डर लुका मोड्रिक ने बालोन डी ओर खिताब पर कब्जा जमाया। ल्योन और नॉर्वे की स्ट्राइकर अदा हेगरबर्ग ने महिला वर्ग में बालोन डी ओर का खिताब अपने नाम किया है।  Ref.05J
अमेरिका के डियोनटाय विल्डर ने ब्रिटेन के टायसन फ्यूरी के साथ 12 दौर तक चली जोरदार बाउट में खंडित फैसले के बाद अपना डब्ल्यूबीसी मुक्केबाजी हैवीवेट खिताब बरकरार रखा।  Ref.05.J

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *