सरदार वल्लभ भाई पटेल कलस्टर विश्वविद्याल पर है – मंडी
(प्रदेश सरकार ने कलस्टर विवि मंडी को लेकर स्थापना एवं विनियम अधिनियम 2018 की अधिसूचना जारी कर दी है।कलस्टर विवि में वल्लभ कॉलेज मंडी को लीड कॉलेज बनाने की योजना है। वहा स्कूल ऑफ लॉ, इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, परफार्मिग आर्ट, आर्किटेक्चर प्लानिग, टीचर एजुकेशन, जियो फिजिकल साइंस, और मैनेजमेंट के कोर्स चलाए जाएंगे। सुंदरनगर कॉलेज में स्कूल ऑफ एप्लाइड साइंस, मैनेजमेंट स्टडी और फार्मेसी, द्रंग कॉलेज में स्कूल ऑफ लेंग्वेज और साइंस तथा बासा कॉलेज में स्कूल ऑफ टूरिज्म स्टडी तथा लाइब्रेरी साइंस कैंपस होंगे) Ref.05A
हिमाचल में बांस और चीड़ के उचित दोहन के लिए राज्य सरकार ने योजना तैयार की है। मंडी जिला के धर्मपुर में केंद्र की मदद से एक ट्रेनिंग सेंटर तैयार करने का निर्णय लिया गया है, जहां एससी और पिछड़े वर्ग से संबंधित लोगों को बांस व चीड़ से तैयार की जाने वाली उपयोगी वस्तुएं बनाने के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा।