4300 करोड़ रुपये के बैंक कर्ज एवं कर घोटाले में फंसे इंडियन टेक्नोमैक कंपनी के एमडी राकेश शर्मा के खिलाफ नाहन की विशेष अदालत ने लिए गैर जमानती वारंट जारी कर दिया है। Ref.A
हिमाचल के सरकारी स्कूल-कॉलेजों में नियुक्त 80 हजार से ज्यादा शिक्षकों के ऑनलाइन तबादले करने के लिए नेशनल इन्फॉरमेटिक सेंटर (NIC)) सॉफ्टवेयर तैयार करेगा। Ref.A
विजिलेंस ने ब्रैकल कॉरपोरेशन के खिलाफ फर्जी दस्तावेजों की मदद से प्रोजेक्ट हासिल कर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है। किन्नौर में 960 मेगावाट का जंगी थोपन बिजली प्रोजेक्ट दिसंबर 2006 में ब्रैकल को आवंटित हुआ था। Ref.A