हाल ही में किस पर्वत चोटी पर चीन द्वारा 5G नेटवर्क की शुरुआत की? – माउंटेन एवरेस्ट
भारतीय टेस्ट टीम की ICC टेस्ट रैंकिंग की बादशाहत शहर कितने महीनों बाद खत्म हुई? – 43 माह
बजट पारदर्शिता और जवाबदेही (budget transparency and accountability) में भारत को कौन सा स्थान प्राप्त हुआ है? – 53
हाल ही में किस देश ने लेबनानी समूह हिज़बुल्लाह की सभी गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाकर इसे आतंकवादी संगठन घोषित कर दिया है – जर्मनी
पीपीई किट उत्पादन के मामले में भारत विश्व में किस स्थान पर पहुँच गया है? – दूसरे
किस भारतीय शो ने 16 अप्रैल 2020 को प्रसारित हुए एपिसोड ने दुनिया भर में सबसे ज्यादा (7.7 करोड़) देखे जाने का रिकॉर्ड बनाया है? – रामायण
बन्नेरघट्टा उद्यान कहां पर स्थित है? – बेंगलुरू कर्नाटका (कर्नाटक के बंगलूरू में स्थित बन्नेरघट्टा उद्यान की स्थापना वर्ष 1972 में की गई थी जिसे वर्ष 1974 में राष्ट्रीय उद्यान घोषित किया गया था)
लेज़र इंटरफेरोमीटर ग्रेविटेशनल-वेव ऑब्जर्वेटरी – LIGO – दुनिया की सबसे बड़ी गुरुत्त्वाकर्षण तरंग वेधशाला है।