कांगनी हेलीपैड किस जिला में बनाया जा रहा है – मंडी
हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड द्वारा कितनी परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए हैं – 2235
एस्ट्रोलॉजी एक विज्ञान पुस्तक किसके द्वारा लिखी गई – गुरमीत बेदी
मंडी जिला में कहां पर लागू शिवरात्रि मेले का आयोजन किया जाता है – जोगिंदर नगर
हाल ही में राज भवन शिमला में “अलंकरण समारोह” किसको सम्मानित करने के लिए आयोजित किया गया था – पुलिस, सुधारसेवा, अग्निशमन सेवा तथा गृहसेवा एवं नागरिक सुरक्षा में बेहतरीन कार्य करने वाले व्यक्तियों को
राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय द्वारा कितने अधिकारियों को अलंकरण समारोह में सम्मानित किया – 58
चिलगोजा का पेड़ हिमाचल प्रदेश के किस जिले में पाया जाता है – किन्नौर
हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिला में “चिलगोजे” का उत्पादन किस नाम से किया जाता है – नेयोजा
कूड़े से बिजली उत्पादित करने वाला संयंत्र हिमाचल प्रदेश के किस जिले में स्थापित किया जा रहा है – सोलन
हिमाचल प्रदेश में किसके द्वारा “छैना खीर” उत्पाद तैयार किया है – हिमाचल प्रदेश मिल्कफेड द्वारा