National & world Current Affairs

04-03-2020

राष्ट्रपति चुनाव जीतने वाले पॉल बिया किस अफ्रीकी देश के राष्ट्रपति हैं – कैमरून

विश्व श्रवण दिवस किस दिन मनाया जाता है – 3 मार्च

बुंदेलखंड एक्सप्रेस एक्सप्रेसवे किस राज्य में बनाया जाएगा – उत्तर प्रदेश

टेलीफोन का आविष्कार किसने किया था – ग्राहम बेल

गर्भवती महिलाओं और किशोरियों को पोषण संबंधी सहायता प्रदान करने के लिए कौन सी योजना शुरू की गयी है – सुपोषित माँ अभियान

हाल ही में राफेल नडाल ने किस स्पर्धा में जीत दर्ज करने अपने करियर का 85वां एकल टेनिस ख़िताब जीता है – मेक्सिकन ओपन

विश्व भर में शून्य भेदभाव दिवस ’कब मनाया जाता है – 1 मार्च

खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2020 का विजेता कौन सा विश्वविद्यालय रहा –  पंजाब यूनिवर्सिटी (ओडिशा के भुवनेश्वर में प्रथम ‘खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2020’ का आयोजन किया गया)

हाल ही में लेखक रिचर्ड जॉन पैस का निधन हो गया है, ये किस भाषा के लेखक थे – कोंकणी

भारत में ‘नागरिक लेखा दिवस’ (Civil Accounts Day) कब मनाया जाता है – 01 मार्च

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *