हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा वित्तीय वर्ष 2020-21 का बजट कब पेश किया जाएगा – 6 मार्च 2020
हिमाचल प्रदेश के बजट सत्र का आगाज किसके भाषण से होगा – राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय
हिमाचल प्रदेश विधानसभा के उपाध्यक्ष है – हंसराज
अंजनी महादेव हिमाचल प्रदेश के किस जिला में स्थित है – कुल्लू (मनाली से 18 किलोमीटर दूर सोलंग नाला में अंजनी महादेव शिवलिंग है)
हिम केयर योजना के अंतर्गत किस जिला से सबसे ज्यादा आवेदन प्राप्त हुए हैं – कांगड़ा
हिमाचल प्रदेश में आई आई एम संस्थान कहां पर है – पौंटा साहिब, सिरमौर
राज्य सरकार ने हरित आवरण बढ़ाने और पौधरोपण के लिए नई योजनाएं शुरू की हैं। सरकार ने वर्ष 2030 तक प्रदेश के वन क्षेत्र को 30 प्रतिशत तक बढ़ाने का लक्ष्य रखा है।
वर्ष 2019 में 118932 स्थानीय लोगों की मदद से 2647146 पौधे रोपित किए गए हैं।
वर्ष 2019 के वन सर्वेक्षण की रिपोर्ट के अनुसार हरित वन आवरण क्षेत्र, जो वर्ष 2017 में 15,100 वर्ग किलोमीटर था, वह वर्ष 2019 में बढ़कर 15433.52 वर्ग किलोमीटर हो गया है।