National & world Current Affairs

04-02-2020

आर्थिक समीक्षा 2019-20 द्वारा ‘भारत में भोजन की थाली का अर्थशास्त्र’ किस नाम से दर्शाया गया है – थालीनॉमिक्स

आर्थिक समीक्षा 2019-20 के अनुसार, ट्रिलियन डॉलर में जीडीपी के संदर्भ में दुनिया की शीर्ष 10 अर्थव्यवस्थाओं में भारत की अर्थव्यवस्था  को कौन सा स्थान दर्शाया गया है – पांचवें

“सम्प्रीती अभ्यास”  का आयोजन भारत तथा किस देश के बीच होता है –  बांग्लादेश (यह दोनों देशों के बीच सैन्य अभ्यास का 9वां संस्करण है)

2019-20 PEN गौरी लंकेश पुरस्कार के लिए किस पत्रकार को चुना गया है – युसूफ जमील

भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर अर्थशास्त्री रघुराम राजन का संबंध भारत के किस राज्य से रहा है – मध्य प्रदेश

नेविगेशन प्रोडक्ट्स मुहैया कराने वाली कंपनी ‘टॉमटॉम’ द्वारा जारी ट्रैफिक इंडेक्स-2019 के मुताबिक, विश्व का सबसे अधिक ट्रैफिक वाला शहर कौन सा है – बेंगलुरु

FICCI द्वारा जारी Economic Outlook Survey के मुताबिक 2019-20 में भारत की जीडीपी वृद्धि दर कितना रहने का अनुमान लगाया गया है –  5%

हाल ही में इराक के नए प्रधानमंत्री किसे नियुक्त किया गया – मोहम्मद तौफीक अलावी

हाल ही में केन्द्रीय अप्रत्यक्ष कर व सीमा शुल्क बोर्ड का नया चेयरमैन किसे नियुक्त किया गया है – एम. अजीत कुमार

किस देश में चक्रवात प्रभावित इलाकों में राहत पहुंचाने के उद्देश्य से भारतीय नौसेना ने ‘ऑपरेशन वनीला’ आरंभ किया है – मेडागास्कर

हाल ही में भारतीय क्रिकेट टीम द्वारा T20 सीरीज किस देश के खिलाफ 5-0 से जीती – न्यूजीलैंड

भारतीय मूल गीता सभरवाल को संयुक्त राष्ट्र ने किस देश में अपनी ‘रेजिडेंट कॉर्डिनेटर’ नियुक्त किया है – थाईलैंड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *