National & world Current Affairs

04-दिसंबर-2018

शहरी विकास मंत्री सरवीन चौधरी को बीडब्ल्यू बिजनेस वर्ल्ड मीडिया ग्रुप द्वारा स्मार्ट सिटी पर्सन ऑफ दि ईयर पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। उन्हें यह पुरस्कार बीडब्ल्यू बिजनेस वर्ल्ड ने नई दिल्ली में आयोजित बीडब्ल्यू स्मार्ट सिटी सम्मेलन एवं पुरस्कार के छठे संस्करण के दौरान प्रदान किया गया।   Ref.04D
फेम इंडिया (फास्टर एडॉप्शन एंड मैन्यूफैक्चरिंग ऑफ इलेक्ट्रिक व्हीकलस) स्कीम के तहत शिमला में 35 इलेक्ट्रिक बसें से चलाई जाएगीl Ref.04D
डॉ अनिल जोशी किस क्षेत्र से  जुड़े हुए हैं – पर्यावरणविद ( भारत सरकार द्वारा इन्हें पदम श्री अवार्ड से सम्मानित किया गया हैl)
भारत का अब तक का सबसे भारी-भरकम उपग्रह ‘जीसैट-11’ को  सफलतापूर्वक लांच किया गया। इसे यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी एरियानेस्पेस के एरियाने-5 रॉकेट से फ्रेंच गुआना से प्रक्षेपित किया गया।  Ref.04.A
जलवायु परिवर्तन पर संयुक्त राष्ट्र फ्रेमवर्क कन्वेंशन (यूएनएफसीसीसी) की 24वीं कांफ्रेंस ऑफ पार्टीज (कॉप-24) का आयोजन कहां पर किया गया – पोलैंड के काटोविक शहर  Ref.04D

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *