ग्लोबल ब्रांड कंसल्टेंसी इंटरब्रांड द्वारा ‘बेस्ट-100 ग्लोबल ब्रांड 2018’ लिस्ट जारी की। इसके मुताबिक, गूगल को पीछे छोड़कर एपल दुनिया का टॉप ब्रांड बन गया। रैंकिंग के मुताबिक, एपल की ब्रांड वैल्यू 16% बढ़ी है। यह 184 अरब डॉलर (13.57 लाख करोड़ रुपए) से 214.5 अरब डॉलर (15.79 लाख करोड़ रुपए) पहुंच गई है। एपल अमेरिकी की पहली ऐसी कंपनी है, जिसका मार्केट कैप एक लाख करोड़ डॉलर है। Ref.04.B
वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में किस खिलाड़ी द्वारा अपने डेब्यू टेस्ट मैच में शतक लगाया – पृथ्वी शॉ
(वे डेब्यू टेस्ट में शतक लगाने वाले सबसे युवा भारतीय और दुनिया के चौथे सबसे कम उम्र के बल्लेबाज बने।) Ref.04B