National & world Current Affairs

03-09-2019

अमेरिका में भारतीय मूल की शिरीन मैथ्यू को अमेरिका मैं न्यायाधीश के पद पर नियुक्त किया गयाl

भारत की 22 वर्षीय युवा निशानेबाज यशस्विनी ने ISSF विश्व कप राइफल/पिस्टल टूर्नामेंट में स्वर्ण पदक जीता।

शाहबानो तीन तलाक का मुद्दा किस राज्य से संबंधित था – मध्य प्रदेश

दूरसंचार कंपनियों के लिए बेहद संवेदनशील अत्याधुनिक उपकरण बनाने वाली हुआवे कंपनी किस देश की है – चीन

किस राज्य में राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर तैयार किया जा रहा है – असम

देश के पहले उप सेना प्रमुख होंगे – लेफ्टिनेंट जनरल परमजीत सिंह
डायरेक्टर जनरल मिलिट्री ऑपरेशन नियुक्त किए गए, लेफ्टिनेंट जनरल परमजीत सिंह पदभार ग्रहण करने के बाद संभवत देश के पहले उप सेना प्रमुख होंगे।

हाल ही में टेस्ट क्रिकेट में वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत के किस गेंदबाज द्वारा हैट्रिक बनाई गई – जसप्रीत बुमराह

भारत में कब अंतरिम सरकार का गठन हुआ था – 2 सितंबर 1946 पंडित जवाहरलाल नेहरू के उपाध्यक्ष बने थे।

किस देश को हर साल हरीकेन जैसे समुद्री तूफानों से करोड़ों रुपए का नुकसान उठाना पड़ता है – अमेरिका
NVSP – National Voter Service Portal

NRC – National Register of Citizens

APMC – Agriculture Product Marketing Committee

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *