National & world Current Affairs

03-08-2019

राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष कौन है –  रेखा शर्मा
विश्व बैंक द्वारा जारी रिपोर्ट – 2018 के मुताबिक भारतीय अर्थव्यवस्था को कौन सा स्थान प्राप्त हुआ है – सातवां
अमेरिका, चीन, जापान, जर्मनी, ब्रिटेन, फ्रांस, भारत, इटली ब्राजील, कनाडा विश्व की 10 सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था हैl  Ref.A
भारत सरकार द्वारा किस वर्ष तक भारत की अर्थव्यवस्था को 5 ट्रिलियन डॉलर बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया है – वर्ष 2024  Ref.A
संयुक्त राष्ट्र प्रमुख – एंतोनियो गुतारेस
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में  ऐतिहासिक गुरुद्वारे चोआ साहिब के दरवाजे खोल दिए गए। गुरु नानक देव की नवंबर में होने वाली 550वीं जयंती के अवसर पर इस गुरुद्वारे को खोला गया है।  Ref.A
8 दिसंबर 1987 को किन दो देशों के बीच इंटरमीडिएट रेंज न्यूक्लियर फोर्स ट्रीटी (INF) हुई थी –  अमेरिका तथा रूस
31 वर्ष पहले हुई INF संधि से अमेरिका और रूस दोनों ने हटने की घोषणा कर दी हैl  Ref.A

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *