विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस कब मनाया जाता है – 3 मई

यूनेस्को द्वारा विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस बनाने की घोषणा किस वर्ष की थी – 1993 Ref.J

एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग, 2019 में भारत के 49 शिक्षण संस्थानों को जगह मिली है। इस वार्षिक रैंकिंग में भारत के इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस को 29वां स्थान मिला है।

ब्रिटेन में टाइम्स हायर एज्युकेशन की ओर से यह रैंकिंग जारी की गई। संस्थानों की संख्या के आधार पर चीन और जापान के बाद भारत इस सूची में तीसरे नंबर पर है।

2019 की रैंकिंग में पहली बार चीन नंबर एक पर है। नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर को पीछे छोड़ते हुए चीन की शिंगुआ यूनिवर्सिटी पहले नंबर पर पहुंच गई है।  Ref.A

दुनिया भर में मशहूर पेंटिंग ‘मोनालिसा‘ के चित्रकार लिओनार्दो दा विंची के बालों का मृत्यु के 500 साल बाद डीएनए टेस्ट किया जाएगा।

लिओनार्दो दा विंची के इन बालों को अमेरिका के एक निजी संग्रह से बरामद किया गया था। स्थानीय मीडिया के मुताबिक दो मई को चित्रकार की मृत्यु की 500वीं वर्षगांठ है। डीएनए टेस्ट के बाद दो इतिहासकार उनपर शोध करेंगेl Ref.A

साल 2018-19 में नाडा की सैंपलिंग में डोप फंसने वालों का फंसने वालों का आंकड़ा आंकड़ा 111 पहुंच गया है। Ref.A

भारतीय शीर्ष निशानेबाज अपूर्वी चंदेला ने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा की रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल किया जबकि हमवतन अंजुम मोदगिल हाल के वर्षों में लगातार प्रदर्शन के बूते दूसरे स्थान पर पहुंच गईं। Ref.A

भारतीय तीरंदाजी संघ के अध्यक्ष बीवीपी राव ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। Ref.A

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *