National & world Current Affairs

03-04-2020

किस केंद्रीय मंत्रालय ने लॉकडाउन के बीच देश में फंसे विदेशी पर्यटकों की मदद के लिए ‘Stranded in India’ पोर्टल शुरू किया है – पर्यटन मंत्रालय

दिल्ली सरकार ने कोरोना वायरस स्वास्थ्यकर्मियों की मृत्यु होने पर कितने रूपए देने की घोषणा की है – एक करोड़ रूपए।

द्वितीय विश्व युद्ध के बाद पहली बार कौन सा टूर्नामेंट कोरोना वायरस के चलते रद्द कर दिया गया है –  विंबलडन 2020.

10 सरकारी बैंकों का विलय 4 बैंकों में कब से प्रभावी हुआ – 1 अप्रैल 2030

पीएम केयर्स फंड में एलआईसी ने कितने रूपए देने की घोषणा की है – 105 करोड़ रूपए।

हाल ही में किस भारतीय निजी क्षेत्र के बैंक ने व्हाट्सएप्प पर बैंकिंग सेवाओं को शुरू किया है – आईसीआईसीआई बैंक

भारत ने किस देश के साथ प्रत्यर्पण संधि पर समझौता किया है – बेल्जियम

ओलम्पिक 2024 की मेजबानी किस देश को प्रदान की गई है –  पेरिस

हाल ही में किस देश के हास्य अभिनेता केन शिमुरा का कोरोना वायरस के कारण निधन हो गया – जापान

ईस्ट एशिया एंड पैसिफिक इन द टाइम ऑफ COVID-19’ नामक रिपोर्ट किस वैश्विक संगठन द्वारा जारी की गई है –  विश्व बैंक

ओडिशा दिवस कब मनाया जाता है – 1 अप्रैल

1 अप्रैल 1936 को बिहार तथा उड़ीसा प्रांत अलग-अलग राज्य के रूप में अस्तित्व में आए थे।

DST – Department of Science & Technology

DBT – Department of Biotechnology

CSIR – Council of Scientific and Industrial Research

DRDO – Defence Research and Development Organisation

EPF – Employees’m Provident Funds

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *